सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं जिनमे से एक वीडियो इस समय भरी सब्जी मंडी के बीच से गुजरती हुई ट्रेन का वायरल हो रहा हैं और यह सभी को हैरान कर रहा हैं। यह नजारा हैं थाइलैंड के बैंगकॉक का जहां जैसे ही ट्रेन आती है दुकानदार अपनी सब्जियों को पटरी से बगल कर लेते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘ब्यूटिफुल अर्थ’ द्वारा शेयर किया गया हैं। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर इतनी तेजी से वायरल हो चुका है कि इसे 135 मिलियन व्यूज यानी 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि ये ट्रेन रूट काफी फेमस है जहां रेल मार्ग बीच बाजार से होकर गुजरता है। ये इतना फेमस है कि दुनिया से लोग इसे देखने आते हैं और इसका अनुभव लेना चाहते हैं। थाइलैंड के सैमुट सॉन्गख्रम प्रोविंस में माइकलॉन्ग रेलवे स्टेशन है। स्टेशन के पास की पटरियां शहर के बीचोंबीच से होकर गुजरती हैं।हैरानी की बात ये है कि पटरी पर ही यहां की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगती है। इस मार्केट का नाम फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट है। अब आप सोचेंगे कि इसका ऐसा नाम क्यों है। दरअसल, एक सकरे रास्ते से गुजरने वाली ट्रेन की पटरी के अगल-बगल सब्जी की दुकानें लगाई जाती हैं। जैसे ही ट्रेन यहां से गुजरती है, वैसे ही दुकानादार अपनी दुकान के पर्दे फोल्ड कर के हटा लेते हैं जिससे ट्रेन आसानी से निकल जाए। यहां ग्राहक सब्जियां खरीदने भी आते हैं मगर उनसे भी ज्यादा टूरिस्ट इस जगह को देखने के लिए आते हैं जो काफी हैरान रह जाते हैं।