उत्तर प्रदेश: रमजान है प्रदेश का सबसे कम कद का युवक, 24 की उम्र में सिर्फ 25 इंच की हाइट

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले रमजान अली की उम्र तो बढ़ गई लेकिन लंबाई ने साथ नहीं दिया। 24 वर्ष की उम्र में रमजान अली की लंबाई सिर्फ 25 इंच है। कम लंबाई की वजह से लोग उसे 3-4 साल का बच्चा समझते है। वो अधिकतर अपने मां-बाप की गोद में घुमते है। उसके पिता ने सरकार से उसके रहने व खाने की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।

जिले के जामो थाना क्षेत्र पूरे सुब्बा पांडे रेसी गांव का यह मामला है। यहां के निवासी सिराज अली के घर 1 जनवरी 1997 को बेटे का जन्म हुआ। परिजनों ने बेटे का नाम रमजान अली रखा। धीरे-धीरे करके रमजान अली 5 साल का हुआ लेकिन लंबाई कुछ खास नही बढ़ी। हालांकि, घरवालों ने भी उस वक्त इस बात पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया। वह 10 साल का हुआ, फिर 20 साल का और आज 24 साल का हो चुका है। फिर भी उसकी लंबाई सिर्फ 25 इंच तक ही रह गई। रमजान अली का आधार कार्ड भी बन गया है।

रमजान अब बिना किसी के सहारे के कोई काम नहीं कर सकता है। रमजान ने बताया कि सरकार से किसी भी तरीके से उसे आर्थिक सहायता नहीं मिलती है। पूरा खर्च माता-पिता उठाते है। परिवार किसानी करता है और उसी से घर का खर्च चलता है। रमजान के पिता सिराज अली ने बताया कि हमारे बेटे को सरकार से मदद मिलनी चाहिए। उसके लिए खाने व रहने की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जानी चाहिए।