शादी से एक दिन पहले इस शख्स ने लूटा बैंक, मंगेतर के कहने पर किया सरेंडर

अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए 36 साल के हीथ बंपस ने अमेरिका के ह्यूस्टन से करीब 120 किमी दूर ग्रोवेटॉन में बैंक डकैती की। पुलिस ने बताया कि उसके पास शादी की अंगूठी, रिस्पेशन के साथ दूसरे अन्य खर्च के लिए पैसे नहीं थे। हालांकि, बाद में मंगेतर के कहने पर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हीथ शुक्रवार सुबह हथियार लेकर ग्रोवेटॉन के नजदीक सिटीजन स्टेट बैंक गया और कर्मचारियों से पैसे की डिमांड की। उसने यहां से पैसे लिए और जंगल के रास्ते भाग गया। बंपस की शादी शनिवार को होनी थी। यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि लोग आरोपी को पहचान सकें और जल्द से जल्द सूचना दे सकें।

जैसे ही यह फुटेज बंपस की मंगेतर ने देखा उसने अपने मंगेतर को आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार कर लिया। पुलिस अफसर वूडी वालेस ने बताया कि बंपस ने माना कि उसके पास रिंग खरीदने और मैरिज हॉल का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसने बैंक डकैती की।