चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की संख्या 636 हो गई है। इसके अलावा 30000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं जिसमें ज्यादातर लोग वुहान से हैं। चीन में बढ़ रहे कोरोना वायरस की मौतों के कारण लोग काफी डरे हुए है और अपने घर में रहने को मजबूर हो रहे हैं। इसका असर लोगों रोज की लाइफ पर पड़ रहा है। हाल ही में कोरोना वायरस से बचने के लिए पूर्वी प्रांत झेजियांग के हांगझोऊ के एक अपार्टमेंट में रहने वाले धावक ने घर में ही दौड़ लगाई। धावक पेन ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा, मैं कई दिनों से घर से बाहर नहीं जा सका, मेरी एक्सरसाइज बंद हो गई थी, लेकिन अब मैं शांत भी नहीं बैठ सकता।
मेरे कमरे की बालकनी 26 फीट है मैंने उसी में दौड़ना शुरू किया। दौड़ते हुए मैंने करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें 4 घंटे 48 मिनट 44 सेकंड लगे। मैंने 6250 चक्कर लगाए। इससे मैं पसीना-पसीना हो गया। तब जाकर मुझे अच्छा लगा। पेन पहले भी दो घंटे 59 मिनट की मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं।
बता दे, दुनिया के 28 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं। चीन, जापान, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले एक लाख से ज्यादा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की जांच के लिए अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विशेषज्ञ तैनात किए हैं। भारत में भी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 3 केस कंफर्म हो चुके हैं, हालांकि अब तक किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है।