पुणे के बाहरी इलाके में स्थित एक रेस्तरां ने ग्राहकों को आमंत्रित करने के लिए एक अनूठा ऑफर रखा है। शिवराज नाम के इस होटल ने अपने ग्राहकों के लिए एक 'विन द बुलेट बाइक' प्रतियोगिता शुरू की है यदि आप एक रॉयल एनफील्ड बुलेट जीतना चाहते हैं, तो आपको केवल 60 मिनट के भीतर एक नॉन-वेज थाली खत्म करनी होगी। इस थाली का कुल वजन चार किलोग्राम होता है। जो भी इस थाली के सभी व्यंजन पूरी तरह से 60 मिनट में खा जाएगा, उसे 1।65 लाख रुपये की रॉयल इनफील्ड ईनाम में दी जाएगी।
शिवराज होटल में लोगों को ईनाम के बारे में बताने के लिए उसके बरामदे में पांच नई रॉयल इनफील्ड भी खड़ी की गई हैं। साथ ही मेन्यू कार्ड और पोस्टर में भी इसके बारे में बताया गया है। इस बुलेट थाली में लोगों को नॉनवेज व्यंजन मिलेंगे। इसमें कुल 12 व्यंजन होंगे, जिनका वजन 4 किलो होगा। इसको तैयार करने में 55 लोग जुटते हैं। इसमें फ्राई सुराई, फ्राई फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, सूखा मटन, चिकन मसाला और प्रॉन बिरयानी जैसे व्यंजन शामिल हैं।
शिवराज होटल के मालिक अतुल ने बताया कि इस नॉन वेज बुलेट थाली की कीमत 2,500 रुपये रखी गई है। यह होटल 8 साल पहले खुला था। इसमें होटल इससे पहले भी कई आकर्षक ऑफर देता आया है। इससे पहले एक रावण थाली भी लाई गई थी। इसमें 8 किलो के व्यंजन थे। उसे 60 मिनट में खत्म करने वाले को 5,000 रुपये नकद दिए जाते थे। अभी तक बुलेट थाली को एक ही कस्टमर ने खत्म किया है। वह सोलापुर के सोमनाथ पवार हैं। उन्हें एक बुलेट दी गई थी।