प्यार की तलाश में शख्स ने जगह-जगह लगा डाले अपनी तस्वीर के बड़े-बड़े होर्डिंग्स!

शादी की उम्र होने के बाद से ही सगे-संबंधी और रिश्तेदार रिश्ता ढूंढने में लग जाते हैं। इसके लिए सभी अपने मुताबिक तरीका खोजते हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं इंग्लैंड से जहां एक शख्स ने अपनी शादी के लिए अनोखे विज्ञापन दे डाले और पूरे शहर में अपने होर्डिंग्स लगा दिए। लाइफ पार्टनर की खोज में सड़क किनारे शख्स के ये होर्डिंग्स सभी को हैरान कर रहे है।

दरअसल युवक ने शादी करने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला है। बताया जा रहा है यह उसने एक तरह का शादी विज्ञापन दिया है। इसमें वह स्टाइल से लेटे नजर आ रहा है और मुस्कुराते हुए अपने एक हाथ की उंगली से उस तरफ इशारा कर रहा है जहां लिखा है- ''मुझे अरेंज मैरिज से बचा लो।'' इस समय यह होर्डिंग्स शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक 29 साल के मोहम्मद मलिक लंदन से हैं लेकिन वो Birmingham को अपना दूसरा घर मानते हैं। इस वजह से उन्होंने अपने प्यार की तलाश में शहर में जगह-जगह पोस्टर लगवा दिए। केवल यही नहीं बल्कि मोहम्मद मलिक (Mohammad Malik) नाम के इस शख्स को शादी की ऐसी बेताबी है कि उसने एक वेबसाइट भी सेटअप की है, जहां सिंगल लड़कियां उससे संपर्क बना सकती हैं। जिसका नाम है- Findmailkawife.com. यहाँ उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद, उम्र और प्रोफेशन आदि के बारे खुलकर बताया है। केवल यही नहीं बल्कि मलिक ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी अपलोड कर लोगों से गुजारिश की है कि अगर वह इच्छुक (इन्टरिस्टिड) हैं तो फॉर्म को भरें।