जाने वह कौनसा समय होता है जब व्यक्ति की कही गई बात सच हो जाती हैं

आपने कई लोगों को किसी आदमी के लिए बोलते हुए सुना होगा कि वह जो बोलता है वो सच हूँ जाता है या काली जुबान हैं। और यह किसी के साथ सच भी हो जाता हैं। कहा जाता है कि व्यक्ति के द्वारा पूरे दिन में एक समय पर कही गई कोई बात सच हो जाती हैं। यह वह समय होता है जब व्यक्ति कि कही गई बात सच हो जाती हैं, इस समय को गोल्डन मिनट कहा जाता हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी बताते हैं आपको।

गोल्डन मिनट को कैलकुलेट करने के लिए महीने और दिन को ध्यान में रखना होगा। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये जुलाई का महीना चल रहा है और डेट 21। इसके आधार पर आपका गोल्डन मिनट 21:07 am या pm होगा। 21 जो की तारिख है और 7 जुलाई, यानि साल का सातवां महीना। तो आपका गोल्डन मिनट हुआ 9 बजकर 7 मिनट।

चलिए एक और उदहारण लेते हैं। अगस्त का महीना चल रहा है और डेट है 15। तो गोल्डन मिनट होगा 15:08 am या pm। 15 जो की आज की तारिख है और 8 जो की अगस्त, यानि साल का आठवां महीना। इस आधार पर गोल्डन मिनट हुआ 3 बजकर 8 मिनट पर।

पर याद रखें की 25 से 31 तारिख के बीच ऐसा नहीं करना। इन तारिख पर हम इसका उल्टा काउंट करेंगे। मान लीजिये अगर आप 28 अगस्त का गोल्डन मिनट जानना चाहते हैं, तो आपको इसका उल्टा करना होगा। अब तक हम डेट को पहले और महीने को बाद में गिन रहे थे। अब हम महीने को पहले और डेट को बाद में कर देंगे, तो 28 अगस्त का गोल्डन मिनट हुआ 08।28 am और pm। ठीक इसी प्रकार बाकी दिन के भी गोल्डन मिनट आप कैलकुलेट कर सकते हैं।