अपनी ड्यूटी छोड़ नर्सों ने बनाया TikTok वीडियो, वायरल होने के बाद प्रशासन ने भेजा नोटिस

ओडिशा में चार नर्सों ने मौज मस्ती के लिए टिक टॉक (TikTok) वीडियो बनाया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ऐसा करने से उनकी नौकरी पर बन आयेगी। अपनी ड्यूटी भूलकर वीडियो बनाने में व्यस्त इन नर्सों पर कड़ी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। दरअसल, ओडिशा के मलकानगिरी के जिला अस्पताल के अंदर SNCU वार्ड में नर्सों ने कई टिक टॉक (TikTok) वीडियो बनाए। अधिकारी ने बताया, 'मलकानगिरि के जिला मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने मुख्य जिला चिकित्सा कार्यालय अधिकारी अजीत कुमार मोहंती की सलाह पर चारों नर्सों को छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया।'

अधिकारी ने बताया, 'इस मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।' वीडियो पोस्ट करने वाली चार नर्सों का नाम रूबी रे, तापसी विश्वास, सपना बाला और नंदिनी रे है। उन पर जिला चिकित्सा अस्पताल के अंदर लापरवाही और टिक-टॉक के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है।

सीडीएमओ ने बुधवार को नर्सों को तब कारण बताओ नोटिस जारी किया जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में चारों नर्स अस्पताल की ड्रेस में गाना गाते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। पहली नजर में ये वीडियो बेहद इमोशनल लगेगा। मां की ममता दिखेगी, लेकिन इसके पीछे की कहानी में कुछ और ही है।अस्पताल के अंदर मौज मस्ती हो रही है। फिल्मी गानें, डॉयलॉग बज रहे हैं। सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाए जा रहे हैं। इन वीडियो में वैसे तो कुछ गलत नहीं है। कुछ गलत है तो वो है वीडियो बनाने की जगह और टाइमिंग।

अधिकारी ने बताया, 'चारों नर्सों ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद वीडियो बनाया था। हालांकि नर्सों ने अस्पताल की ड्रेस में वीडियो बनाने की अपनी गलती को मान लिया है।' बता दें कि अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल केंद्र में गंभीर रूप से बीमार छोटे बच्चों का इलाज किया जाता है। यह क्षेत्र काफी सेंसटिव होता है। मलकानगिरि क्षेत्र में शिशु मृत्यु दर काफी ज्यादा है।