रणथंभौर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक बाघ आराम से पेड़ के नीचे सुस्ता रहा था। तभी एक कुत्ता अपनी मस्ती में टहलता हुआ उसके पास से गुजर रहा होता है। इतना ही नहीं, जब टाइगर नींद से जाग जाता है तो कुत्ता मौके से भागने के बजाए बाघ पर भौकने लगता है। फिर क्या था? कुत्ते के साथ भी वोही हुआ जो हर जानवर का बाघ के सामने आने के बाद होता है। बाघ को 10 सेकंड का समय लगा कुत्ते को निपटाने में। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को ट्विटर पर @irsankurrapria ने शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'सोते हुए बाघ को हल्के में ना लें।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का है, जो किलिंग मशीन के नाम से भी कुख्यात है। यहां तक इसने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घा को भी अपना शिकार बनाया है।'
वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बाघ पेड़ के नीचे बड़े आराम से सो रहा है। अचानक उसके नजदीक से एक दुबला-पतला कुत्ता जाने लगता है। तभी टाइगर उसकी आहट से जाग जाता है। कुत्ता भौंकते हुए बाघ की ओर लपकता है। लेकिन टाइगर चंद सेकंड में उसका काम तमामकर देता है। इस पूरे दृश्य को पास ही खड़े वाहन पर बैठे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही, सैकड़ों यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एक कुत्ते की बलि दे दी गई। यह पूरी तरह से योजनाबद्ध है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते को चुपचाप अपने रास्ते निकल जाना चाहिए था।