खिलौना समझ मम्मी-पापा ने बच्चों को थमा दिया बम, हुआ खुलासा तो उड़े होश

ब्रिटेन के नौटिंगमशायर में एक माता-पिता ने बच्चे को खेलने के लिए सेकेंड वर्ल्ड वॉर (World War 2) में इस्तेमाल हुआ खतरनाक बम दे दिया। हालाकि, माता-पिता को इस बात की भनक नहीं थी कि बच्चे को खेलने के लिए जो चीज दी है वे एक बम है। इस बात का खुलासा होने के बाद माता-पिता के होश उड़ गए।

डेविड और केरन नेवार्क के थॉर्सबाइ पार्क (Thorseby Park in Newark) में दो बेटियों के साथ पिकनिक के लिए गए थे। यहीं पर नदी के किनारे केरन के पति डेविड को एक अजीबोगरीब चीज़ मिली। इस अनोखी चीज़ को डेविड ने अपनी पत्नी और बच्चों को दिखाया। डेविड ने उसी वक्त कहा कि ये किसी बॉम्ब की तरह दिख रहा है। हालांकि उनकी पत्नी इस बात को मानने को तैयार नहीं हुईं और उन्होंने सोचा कि ये बच्चों का कोई खिलौना है, जो किसी ने पिकनिक स्पॉट पर छोड़ दिया।

हालांकि केरन के पति डेविड को इस बात का यकीन नहीं था, कि ये कोई खिलौना है। बच्चों के साथ खेलते हुए उन्होंने बम को एक किक मारकर वहीं पहुंचा दिया, जहां से उसे उठाया था। बच्चे तो खुश हो गए लेकिन डेविड को उसमें से आने वाली धातु की आवाज़ से यकीन हो गया कि ये खिलौना तो नहीं है। हालांकि उनकी पत्नी ने अब भी उन्हें 'ड्रामा किंग' का ही खिताब दिया।

केरन बताती हैं कि उस दिन वे पिकनिक मनाकर घर वापस आ गए। इसी बीच जब उन्होंने पार्क ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट पढ़ा तो वे खौफ से कांप उठीं।

पोस्ट में लिखा था कि नदी के किनारे एक बम का नियंत्रित विस्फोट कराया गया। ये बम वही था, जो उनके पति को डेविड को पिकनिक स्पॉट पर मिला था।

पुलिस ने सभी को ये सलाह भी दी कि अगर उन्होंने कोई ऐसी चीज़ मिले तो वे पुलिस को खबर करें। शर्मिंदा केरन ने अपने पति को ये बात बताई और सभी लोगों से कहा कि अगर वो ऐसा कुछ देखें तो इसे बेहद गंभीरता से लें।

केरन और डेविड को बाद में पता चला कि वे जिस जगह पर पिकनिक मनाने गए थे, वो जगह एक पुराना आर्मी बेस था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहां ट्रेनिंग एक्सरसाइज़ होती थी। यही वजह है कि अब भी वहां कुछ पुराने वॉर ऑब्जेक्ट्स मिलते रहते है।