अनोखा होटल जहाँ पहुँचने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 60 हजार सीढ़ियां, यह कारण खींचता है लोगों को अपनी ओर

हम सभी जब भी घूमने के लिए जाते है तो सहूलियत के हिसाब से होटल का चयन करते हैं कि वहाँ कोई दिक्कत ना हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पहुँचने के लिए 60 हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। लेकिन फिर भी लोग यहाँ जाना पसंद करते हैं। तो आइये जानते है इसके पीछे की अनोखी वजह के बारे में।

चाइना हमेशा कुछ अलग करने की फ़िराक़ में रहता है। ऐसा ही एक नाम और जुड़ जाता है और वो है 'जेड स्क्रीन होटल' का, जी हाँ इस होटल का मज़ा लेने के लिए आपको 60 हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। लेकिन अगर आप सीढ़ियां नहीं चढ़ पाते तो कुली उन्हें कुर्सी पर बैठाकर भी ले जाते है। साथ ही घूमने वालो के लिए केबल कार की सुविधा उपलब्ध है।

यह फोर स्टार जेड स्क्रीन होटल 1830 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ो पर बनाया गया है। होटल पर जैसे ही आप पहुँचेंगे वैसी ही आपको हंगशन माउंटेन रेंज का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है। वैसे इस होटल में आपको स्पा, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मिलती है लेकिन सबसे बेहतरीन नज़ारा इसकी चढ़ाई करते समय ही देखने को मिलता है।

यह पूरे दुनिया का एकमात्र ऐसा होटल है जहां आप 1830 मीटर की ऊंचाई पर सीढ़ियां चढ़कर जा सकते हैं। यह होटल एक अन्य चीज के लिए भी फेमस है लव कपल्स, जी हाँ कपल्स यहां आकर अपना प्यार के लिए मन्नत मांग कर यहां की एक रेलिंग पर अपना नाम लिखकर ताला लगा जाते है। और चाबी फेंक देते हैं। माना जाता है की 60000 सीढ़िया चढ़कर कोई यहां आता है और मन्नत मांगता है तो वो पूरी होती है।