राजधानी जयपुर से फ्रॉड का मामला सामने आया हैं जहां मदद के बहाने युवती के खाते का पिन नम्बर लिया गया और कार्ड बदल अकाउंट से तीन लाख रूपये निकाल लिए गए। मामला मानसरोवर थाना इलाके का हैं। पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ठगी का पता चलने पर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल कर ठग की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया स्वर्ण पथ निवासी पूर्वा अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया है। वह घर के पास ही स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गई थी। जहां एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर रुपए निकालने का प्रयास किया। रकम नहीं निकली। तभी बूथ में पहले से मौजूद व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड व पिन ले लिए। जिसके बाद बातों में उलझाकर रुपए नहीं निकलने का बहाना बना कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दे दिया। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाते से तीन लाख पांच हजार रुपए निकलने का मैसेज आने पर पीड़िता ने एटीएम कार्ड संभाला। किसी अन्य व्यक्ति के नाम का एटीएम कार्ड निकला।