10 साल के लंबे रिश्ते को भारत के इस 'गे' कपल ने किया शादी में तब्दील

समय के साथ समाज की सोच का नजरिया बदल रहा हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला तेलंगाना में जहां एक 'गे' कपल ने अपने 10 साल के लंबे रिश्ते को शादी में तब्दील किया। हम बात कर रहे हैं सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग की जिन्होनें बीते शनिवार को एक रिसॉर्ट में शादी कर ली। शादी में पूरा परिवार साथ रहा। इस शादी से दोनों के परिवार के सभी लोग खुश हैं और शादी में सभी ने धूम मचाई। इन समलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है।

31 साल के सुप्रियो और 34 के अभय ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और उसके बाद बीते शनिवार को यहां पास के एक रिसॉर्ट में शादी कर ली। दोनों की शादी के चर्चे अब पूरे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। मिली जानकारी के तहत इस समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई जो खुद एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं। वहीं इससे पहले सुप्रियो ने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को भी साझा किया था और इन तस्वीरों में दोनों ने ग्रूम टू बी का टैग पहना हुआ था।

सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। सुप्रियो ने अपने सोशल मीडिया पर शादी कार्यक्रम की तस्वीरों को साझा किया है और आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में उनकी माता उन्हें आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं। वहीं बीते दिनों ही अपनी शादी के बारे में बात करते हुए इस गे कपल ने कहा था कि, 'अभी वो शादी को पंजीकृत नहीं करा सके हैं हालांकि उन्होंने शादी का कार्यक्रम किया जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए।'