सोशल मीडिया पर लोगों की राय के बाद मलेशिया में 16 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली। लड़की ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को दोपहर 3 बजे पोस्ट की जिसमें अपने दोस्तों से पूछा कि उसे खुदकुशी कर लेना चाहिए? तो जवाब में करीब 69% ने उसके मरने के फैसले का समर्थन किया। इसके बाद उसने एक स्टोर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बॉडी उसी शाम रात 8 बजे मिली। ऐसा माना जा रहा है कि लड़की ने पारिवारिक तनाव की वजह से फैसला लिया। उसके सौतेले पिता ने वियतनामी महिला से शादी कर ली थी। इसके बाद वह कभी-कभी घर लौटता था। पुलिस अफसर ऐदिल बोल्हासन ने बताया कि घटनास्थल पर कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिले हैं। यह सीधा खुदकुशी का मामला है। पुलिस ने बताया कि उसने अपनी पोस्ट की हेडिंग दी थी- बेहद महत्वपूर्ण, 'डेथ' या 'लाइफ' में से एक चुनने में वोटिंग पोल के जरिए मेरी मदद करें। इस लड़की ने खुदकुशी के पहले फेसबुक स्टेट्स भी बदल दिया था। नॉर्थ-वेस्टर्न राज्य पेनांग के सांसद और वकील रामकृपाल सिंह ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने इस लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम किया। उधर, इंस्टाग्राम के अफसर चिंग यी वॉन्ग ने कहा कि हमारी संवेदनाएं लड़की के परिवार वालों के साथ हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि जब भी इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई गतिविधि या व्यवहार देखें जिसमें किसी की जिंदगी को जोखिम है तो फौरन इमरजेंसी टूल का इस्तेमाल करें।
मलेशिया के युवा और खेल मंत्री सैयद सद्दीक सैयद अब्दुल रहमान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश को इस पर चिंतन करना चाहिए और आधिकरियों को इस मामले में जांच करनी चाहिए। मैं युवाओं की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित हूं। इस पर देश में बहस होनी चाहिए।