ताइवान में समलैंगिक शादी को मंजूरी दी जाए या नहीं इस मसले पर 24 मई को वोटिंग होनी है। लेकिन इस बीच लोगों ने लैंगिक असमानता को तोड़ने और वैवाहिक समानता (सेम सेक्स मैरिज) के लिए अपनी आवाज उठाने का अनोखा तरीका अपनाया है। सेम सेक्स मैरिज बिल को समर्थन देने के लिए ताइवान में इन दिनों पुरुष स्कर्ट पहनकर स्कूल, कॉलेज और दफ्तर पहुंच रहे हैं।
कुछ लोग 'पुट ऑन योर मिनी स्कर्ट' यह कहकर पुरुषों को स्कर्ट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी के तहत सोशल मीडिया पर स्कर्ट पहने पुरुषों की फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। यदि 24 मई को ताइवान की संसद में सेम सेक्स मैरिज बिल पास हो जाता है तो वह एशिया का पहला देश बन जाएगा, जहां पर सेम सेक्स मैरिज को मंजूरी दी जाएगी।