जब फ्लाई ओवर से हवा में उड़ती हुई नीचे गिरी कार, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके

हैदराबाद में एक कार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर आ गिरी। इस सड़क हादसे में 1 पैदल चल रहे यात्री की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं। कार ड्राइवर को चोट आई है। पुलिस ने इस हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है। फ्लाईओवर को 3 दिन के लिए बंद कर दिया है।

यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे का है। जब हैदराबाद के न्यू बॉयोडावर्सिटी फ्लाईओवर पर तेज गति से चल रही कार अचानक नीचे आ गिरती है। सीसीटीवी फुटेज में यह दिख रहा है कि तेज गति से चल रही लाल रंग की कार नीचे बीच सड़क पर आ गिरती है। कार के गिरने से वहां के आसपास के लोगों में हड़कम्प मच और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

यह पूरा सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जिस समय कार फ्लाईओवर से नीचे गिर रही है, ठीक उसी समय इस कार के थोड़ी दूरी पर एक बाइक दिख रही है जिस पर 2 लोग सवार हैं। ये लोग खुशकिस्मत वाले रहे कि इनके ऊपर कार नहीं गिरी। कार के गिरने के कारण वहां लगे साइनबोर्ड हवा में उछल जाता है जो पैदल चल रही एक लड़की के बिल्कुल सामने गिरता है।

इस हादसे में मारी गई 1 महिला के परिजन को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के मेयर ने 5 लाख मुआवजे के रूप में दिए जाने का ऐलान किया है। साथ हादसे में घायल लोगों के इलाज कराने की बात कही गई है।