केरल में तीसरा बच्चा पैदा करने पर लगता है जुर्माना, जानें देश के कुछ और अजीब कानून

हर देश की अपनी कानून व्यवस्था होती है जिसकी मदद से देश में सही व्यवस्था बनी रहती है और संचालन हो पाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे देश में कई कानून ऐसे भी हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे और उनपर विश्वास कर पाना भी मुश्किल होता हैं। तो आइये आज हम बताते है आपको देश के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब कानूनों (Weird Laws) के बारे में।

- इंडियन लॉ के The Aircraft Act 1934 के अनुसार बिना पुलिस की प्रमिशन लिये गुब्बारें और पतंग उड़ाना गैरकानूनी है।

- Indian Sarais Act 1867 के अनुसार आप किसी भी होटल में फ्री में पानी और बाथरूम यूज करने के लिए पूछ सकते है, चाहें वह होटल 7 Star ही क्यों न हो।

- केरल में तीसरा बच्चा पैदा करने पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगता है।

- The Land Acquisition Act, 1894 के तहत सरकार आपकी जमीन को किसी भी समय खरीद सकती है। आपके ना चाहते हुए भी।

- सूर्य छिपने के बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले पुलिस महिला को गिरफ्तार नही कर सकती। बहुत ही serious case में अगर गिफ्तार करना ही है तो मजिस्ट्रेट से लिखित में प्रमिशन लेनी होगी।

- यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज के लिए चालान हो जाता है तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नही होगा। e।g: अगर आप पर दिन में एक बार हेलमेट ना पहनने का चालान हो गया है तो रात तक आप बिना हेलमेट पहने घूम सकते है।

- 2011 में Ministry of Women and Child Development ने ये कानून बनाया कि एक अकेला आदमी किसी लड़की को गोद नही ले सकता।