टिकटॉक (TikTok) पर शुरू हुआ यह चैलेंज मां-बाप के लिए चिंता का विषय बन गया है। टिकटॉक (TikTok) पर ‘स्कल ब्रेकर’ (Skull Breaker challenge) नाम का चैलेंज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैलेंज के नाम से ही पता चल रहा है कि इसको करने वाले इंसान की गर्दन और सिर की हड्डी टूटन का खतरा है। टिकटॉक पर ट्रेंड हो रहे इस चैलेंज से बच्चों के मां-बाप बहुत परेशान है, क्योंकि इससे जानलेवा चोट लगने का खतरा है।
स्कल ब्रेकर चैलेंज स्पेन से शुरू हुआ, जहां स्कूल में दो लड़कियों ने इस चैलेंज का वीडियो बना कर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने पर कई लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई है। इस चैलेंज से ज़्यादातर यूरोप और अमेरिका के यूज़र्स प्रभावित हुए हैं।
क्या है यह चैलेंज?इस चैलेंज में तीन लोगों की ज़रूरत होती है, जो एक दूसरे के बगल में खड़े होते हैं। एक बीच में खड़ा होता है और बाकी के दो उसके अगल-बगल होते हैं। पहले साइड के दोनों लड़के जंप करते हैं। इसके बाद बीच वाले से वैसे ही कूदने को कहा जाता है। बीच वाले के कूदते ही दोनों साइड वाले लोग उसके पैरों पर किक मार देते हैं, जिससे वजह वह पीठ के बल जमीन पर गिर जाता है। इस दौरान उसके सिर और गर्दन में भी गंभीर चोट लगने का खतरा बना रहता है।
दोस्तों को स्टंट दिखा रहा था ये शख्स, 100 फीट गहरी खाई में गिरा, हुई मौत खुदाई में निकले 6000 लोगों के कंकालचीन में बनती हैं कुंवारे लड़कों की पेशाब से यह डिश
फिलहाल भारत में कोई ऐसा वीडियो शूट करते नहीं दिखा है, लेकिन ये ऐप लोगों में इतना पॉपुलर है कि यहां भी इसे वायरल होने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसे में ज़रूरी है कि अपने बच्चों को जागरूक किया जाए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस चैलेंज के वीडियो वॉट्सऐप पर भी शेयर किए जा रहे है। इस चैलेंज को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इसे करने से सिर से लेकर कमर तक कई तरह की गंभीर चोट लगने का डर है।
10 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की को किया प्रेग्नेंट, डॉक्टर और परिवार हैरानदेश का एक ऐसा सनकी डॉक्टर जिसने कई औरतों को दफनाया जिंदा, खुलासों ने पुलिस को भी चौंकाया