Shocking!! 10 साल से कोमा में पड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म

अमेरिका के फिनिक्स में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कम से दम 10 साल से कोमा में पड़ी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। यह मामला एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। राज्य के गवर्नर कार्यालय ने इस स्थिति को 'बेहद परेशान करने वाला' बताया है। केपीएचओ एवं केटीवीके टेलीविजन स्टेशनों की समाचार वेबसाइट एजफैमिली डॉट कॉम ने पिछले बृहस्पतिवार को सबसे पहले खबर दी थी कि हेसिंडा स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में रह रही एक महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया।अस्पताल का स्टाफ इस बात से अंजान था कि वह गर्भवती है।

फिनिक्स के दो अन्य चैनलों ने भी बाद में इसी तरह की खबर दिखाई। कुछ खबरों के मुताबिक महिला करीब 10 साल पहले डूबने से बाल-बाल बची थी। उसके बाद से कोमा में है। महिला की पहचान नहीं बताई गई और यह भी जानकारी नहीं है कि उसका कोई परिवार या अभिभावक है या नहीं। खबरों में जिन सूत्रों का हवाला दिया गया उनके मुताबिक जब एक नर्स उसके कमरे में दाखिल हुई, तब महिला दर्द से कराह रही थी और बच्चे का सिर बाहर आते हुए नजर आया। उन्होंने बताया कि बच्चा जीवित एवं स्वस्थ है। फिनिक्स पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता सार्जेंट टॉमी थॉम्पसन ने सिर्फ इतना बताया कि मामले की जांच चल रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या जांच यौन अपराध के लिहाज से होगी। (इनपुट-भाषा से भी)