कोरोना वायरस में एहतियात बरतते हुए सरकारों द्वारा लॉकडाउन और कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं। जिसके चलते लोगों को Work From Home करने के लिए कहा गया हैं। ऐसे में लोग अपने घर पर काम करते हुए आने-जाने का समय भी बचा रहे हैं और इस बचे हुए समय में अपने मनमुताबिक़ काम कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कोरोना का पकौड़ा बना डाला।
जी दरअसल इस कोरोना वायरस के बीच एक बंदे ने ट्विटर पर ‘कोरोना वायरस’ शेप में पकौड़े की फोटो डाली और उसने बना दिया ‘कोरोना पकौड़ा’। वैसे सुनने में यह काफी अजीब लग रहा है लेकिन आप देख सकते हैं दिखने में भी फनी है। जी दरअसल Kanishka Wijesekara नाम के ट्विटर यूजर ने यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और यह काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है। वहीं लोगों ने इस फोटो को देखते ही कहा कि 'भैया ये तो कोरोना वायरस की शेप का पकौड़ा सा लग रहा है।'इसी के साथ कई लोग इसे कोरोना वायरस का पकोड़ा कह रहे हैं। इस फोटो पर अब तक कई लोगों ने कमेंट किया और कहा कि ये तो भई कोरोना वायरस जैसा दिखता है। कई लोगों ने ऐसे पकौड़े बनाने का तरीका भी पूछ लिया।