आतिशबाजी करने का शौक सबकों रहता है लेकिन कई बार शेकी-शेकी में ये शौक भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ स्कॉटलैंड में। यहां रहने वालें एक एक सनकी स्कॉटिश व्यक्ति ने अपने पिछले हिस्से से रॉकेट छोड़ने की कोशिश की, जो उसे भारी पड़ गई। रॉकेट से निकली आग से युवक जल गया। इस दौरान उसके कई दोस्त भी मौके पर मौजूद थे और वह सब इसका वीडियो बना रहे थे। वीडियो में देख सकते है कि सनकी हरकत करने वाले शख्स का दोस्त एक काला रेन कोट पहनकर आता है और फिर रॉकेट में आग लगा देता है।
इस दौरान अन्य दोस्त हंसने लगते हैं। कैमरा पकड़े खड़ा शख्स कहता है- 'तुम्हारी टी-शर्ट रॉकेट की आग से जलती नजर आ रही है।' रॉकेट आग लगने के बाद हवा में नहीं उड़ता और शख्स के शरीर में ही फंसा रह जाता है। आग की जलन के चलते वह तेजी से भागता है और रॉकेट नीचे जमीन पर गिर जाता है और इसके ठीक बाद तेज धमाके के साथ फट जाता है।
रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ़ एक्सीडेंट के स्पोक्स पर्सन ने द सन को बताया कि आतिशबाजी करने के लिए हमने गाइडलाइन बनाई है ताकि कोई पटाखों से खेले नहीं, लेकिन आतिशबाजी का ये वीडियो चिंताजनक है। पटाखों से इस तरह नहीं खेलना चाहिए। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे किसी घर के बैक गार्डन में शूट किया गया है। युवकों के एक्सेंट से समझ आ रहा है कि वीडियो स्कॉटलैंड का है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है । इस वीडियो को आप डेली मेल की रिपोर्ट पर जाकर देख सकते है।