फैली 21 दिन पहले कब्र में दफन हुए कोरोना से मरने वाले शख्स के जिंदा होने की अफवाह

कई बार अफवाहें विकराल रूप ले लेती हैं जिसकी वजह से सनसनी फैल जाती हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया राजस्थान के सीकर जिले में जो अपनेआप में बेहद अनोखा था। यहां 21 दिन पहले कब्र में दफन हुए कोरोना से मरने वाले शख्स के जिंदा होने की अफवाह ऐसी फैली कि कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम सीकर जिले के कोतवाली पुलिस इलाके का है। पुलिस ने बताया, 'जिले में अचानक अफवाह फैल गई कि 21 दिन पहले जान गंवा चुका एक शख्स, जिसे कब्र में दफन कर दिया गया था, वह अभी जीवित है। इसके बाद मृतक का बेटा आदिल व अन्य लोग कब्रिस्तान पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वे लोग कब्र खोदने की मांग करने लगे।' सीकर कोतवाली के एएसआई हिदायत अली ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी ने आदिल को बताया था कि उसके पिता कब्र में जीवित हैं। पुलिस उस शख्स को तलाश रही है, जिसने यह अफवाह फैलाई। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।