भारत के नेता खुद अपने बेटे-बेटियों की शादी में पानी की तरह पैसा बहाते है। इसका ताजा उदाहरण कर्नाटक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बी। श्रीरामुलु हैं। बीजेपी नेता और कर्नाटक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता की शादी हैदराबाद के उद्योपति रवि कुमार से 5 मार्च को होने जा रही है। इस शादी के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रह है। इस बहुप्रतिक्षित शादी की शुरुआत 27 फरवरी को हो गई है। यह शादी नौ दिनों तक चलने वाली है। इस भव्य शादी में शीर्ष राजनेताओं के अलावा 500 पुजारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्हें रुकने के लिए बेंगलुरु में विशेष इंतजाम किया गया है। रक्षिता की शादी के लिए 1 लाख विशेष कार्ड बनवाए गए हैं। इस कार्ड में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया है। न्योते के अंदर केसर, इलायची, सिंदूर, हल्दी पाउडर और अक्षत रखा गया है। श्रीरामुलु ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं और कर्नाटक के नेताओं को निजी तौर पर न्योता दिया है। यह शादी पैलेस ग्राउंड में होने जा रही है जो करीब 40 एकड़ में पसरा है। इसमें 27 एकड़ में शादी का आयोजन होगा और 15 एकड़ पार्किंग के लिए रखा गया है। 5 मार्च को जहां पर शादी होगी, उसे मांड्या के मेलुकोटे मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। 200 लोग केवल फूलों को सजाने के लिए लगाए गए हैं। बालिवुड से भी आर्ट डायरेक्टर बुलाए गए हैं। एक और सेट बेल्लारी में बनाए जा रहे हैं जहां पर शादी के बाद रिसेप्शन होगा।
आइए जानते हैं इससे पहले भारत में नेताओं के बेटे-बेटियों की शाही शादियां जिस पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए...
जनार्दन रेड्डी ने खर्च किए थे 500 करोड़बी श्रीरामुलु के ही मित्र और खनन माफिया कहे जाने वाले कर्नाटक के ही नेता जनार्दन रेड्डी ने वर्ष 2016 में जब मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी उस समय अपनी बेटी की शादी पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे। रेड्डी के मुताबिक, इस शादी में 50,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे। शादी में केवल केटरिंग पर ही 60 करोड़ रुपये खर्च हो गए थे। दुल्हन बनी ब्रह्माणी का हीरे जड़े नेकलेस पहने थे जिसकी कीमत 25 करोड़ रूपये थी। बल्लारी की चार दुकानों और बेंगलुरु की एक दुकान से करीब 150 करोड़ रुपए के कीमती जेवरात खरीदे गए।
गडकरी की बेटी की शादीकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी केतकी की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। खबर थी कि इस शाही शादी में करीब 50 चार्टर्ड प्लेन से वीवीआईपी नागपुर पहुंचे थे। हालांकि, गडकरी के ऑफिस ने खबर को गलत बताया। इस शादी समारोह में 10 हजार से ज्यादा गेस्ट शामिल हुए। बता दें कि गडकरी की सबसे छोटी बेटी केतकी की शादी आदित्य से हुई थी। आदित्य अमेरिका में रहते हैं और फेसबुक में बतौर एनालिस्ट काम करते हैं।
लालू के बेटे की शादी में आए 50 घोड़ेआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय की शादी में 7000 अतिथि, 50 घोड़े और हाथी आए थे। शादी समारोह में भोजन बनाने के लिए 100 रसोईयों को लगाया गया था। शादी में दोनों पक्षों से कुल 12 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेने पहुंचे। हालाकि, यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली। तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच तलाक मामला कोर्ट में है।
कंवर सिंह तंवर के बेटे की शादी में 250 करोड़ खर्चवर्ष 2011 में बीजेपी नेता कंवर सिंह के बेटे की शादी कई वजहों से सुर्खियां बन गई थी। कंवर सिंह के बेटे ललित तंवर की शादी में करीब 250 करोड़ रुपये का खर्च आया था। शादी के समय तंवर कांग्रेस पार्टी में थे। शादी में उन्होंने अपनी बहू को एक हेलिकॉप्टर गिफ्ट किया था और 2.1 करोड़ रुपये शगुन में दिया था। इस शादी में 18000 अतिथि शामिल हुए थे। शादी में मेहमानों के लिए थाई, इटैलियन, चाइनीज और भारतीय खाने का इंतजाम किया गया था। 30 तरह की आइसक्रीम मेहमानों को परोसी गई थी।