स्टूडेंट्स को एग्जाम के स्ट्रेस को दूर रखने के लिए नीदरलैंड्स की यूनिवर्सिटी एक अजीबो-गरीब आइडिया का इस्तेमाल कर रही है। निज्मेगेन शहर के रेडबाउड विश्वविद्यालय में छात्रों को कहा गया है कि वे जमीन में गड्ढा कर एक कब्र बनाएं और इस मेडिटेशन ग्रेव में लेटें।
यूनिवर्सिटी के इस तरीके का पता तब चला जब यहां के एक पूर्व छात्र चैपल ने अपना अनुभव शेयर किया। कब्र को 30 मिनट से लेकर 3 घंटे तक बुक किया जा सकता है। छात्रों के अनुसार, इस उपाय से फायदा हुआ है लेकिन कुछ लोगों ने इस विवादित भी माना।