पूरे 27000 रुपए में नीलाम किया गया यह एक नींबू, कारण हैरान करने वाला

गर्मियों के दिनों हैं और इन दिनों में नींबू की बहुत जरूरत होती हैं जो शरीर में विटामिन की कमी को दूर करते हुए ऊर्जा प्रदान करते हैं। ऐसे में घर एम रोज नींबू होना ही चाहिए। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नींबू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने में आप दस बार सोचेंगे क्योंकि इस एक नींबू की कीमत पूरे 27000 रुपए हैं। अब आप सोच रहे हिंगे कि आखिर इस नींबू में ऐसी क्या खासियत है कि यह इतना महँगा हैं। तो आइए हम बताते हैं आपको इसके पीछे का कारण।

दरअसल, तमिलनाडू के एक मंदिर में भगवान के सामने ये नींबू चढ़ाए गए थे। 11 दिनों तक लगातार चले पंगुनी उथीराम फेस्टिवल की समाप्ति पर मंदिर प्रशासन ने ऐसे 9 नींबू नीलामी के लिए रखे थे। इनमें से सभी नींबू कुल 68,000 रुपये में नीलाम हुए। इनमें से सिर्फ एक नींबू के लिए 27,000 रुपए दिए गए। मंदिर की यह परंपरा वर्षों पुरानी है।

इस पूजा के समापन पर इस मंदिर में भगवान को चढ़ाए हुए 9 नींबू नीलामी के लिए रखे गए। इन सारे नींबू की कीमत मंदिर प्रशासन को 68000 रुपये प्राप्त हुई है। इनमें से ही पहले नींबू को एक दंपति ने 27000 रुपये कीमत देकर खरीदा। इस मंदिर में यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। पूजा में पहले 9 दिनों तक नीबू चढ़ाये जाते है। इन नींबूओं को काफी लाभकारी माना जाता है।