ज्वेलरी शॉप से हुई हीरों की चोरी, चोर के बारे में जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

आज के समय में चोरी की काफी खबरें आती हैं और उसके तरीके तो और भी बेहतरीन होने लगे हैं। जी हां, आजकल चोर ऐसे अनोखे तरीके आजमाते हैं कि उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता हैं। लेकिन आज हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं उसके अनुसार अनोखी चोरी नहीं बल्कि चोर ही अनोखा निकला। जी हां, इस चोरी का पता सीसीटीवी से चल पाया और जिसने भी जाना उसे हैरानी हुई। तो आइये जानते हैं इस अनोखे चोरे के बारे में।

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के एक ज्वेलरी शॉप में कान में पहनने वाले हीरे के दो टॉप्स (Diamond Tops) गायब हो गए हैं। दुकानदार ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकान के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो फुटेज में देखा कि इस चोरी को अंजाम देने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक चूहा है। जी हां, इस कारनामे को एक चूहे ने अंजाम दिया है। यह हैरान करने वाली घटना पटना के बोरिंग रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है।

सीटीटीवी फुटेज में दुकानदार ने देखा कि एक चूहा आराम से दुकान की काउंटर पर आया और प्लास्टिक में पैक कर रखे गए हीरे के टॉप्स को मुंह में दबाकर अपने साथ ले गया। फिलहाल अभी तक हीरे के टॉप्स बरामद नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि बिहार में चूहों को लेकर कोई ये पहला मामला नहीं है, जो सुर्खियां में हो। इससे पहले बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने एक तटबंध टूटने पर इसके लिए चूहे को दोषी बताया था, जबकि शराबबंदी के बाद एक थाने के गोदाम में रखे जब्त शराब के गायब होने पर पटना के एक थाने के अधिकरियों ने चूहों के शराब पी जाने की बात कही थी।