कई बार घरों में चूहों का आतंक देखने को मिलता हैं जो कि कई चीजों को बर्बाद कर देते हैं। इसका एक अनोखा मामला सामने आया हैं तेलंगाना से जहां चूहों ने आदमी के खून पसीने की कमाई को बर्बाद कर दिया जो कि उसने पेट के ऑपरेशन के लिए जमा किये थे। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम रेड्डी नायक है जो तेलंगाना के इंदिरानगर थांडा के वेमनूर गांव में रहते हैं। अब रेड्डी नायक बहुत परेशान है। वहीँ दूसरी तरफ एक खबर है कि एक मंत्री ने उनके इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिया है।
रेड्डी नायक ने अपने रुपयों को एक बैग में डालकर आलमारी में रख दिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह रुपए उन्हें दोबारा ना मिल पाएंगे। रेड्डी नायक ने यह पैसे पेट के ऑपरेशन के लिए जुटाए थे। रेड्डी नायक ने इसमें से कुछ पैसे तो सब्जी बेचकर जुटाए थे, जबकि कुछ पैसे रिश्तेदारों से मांगकर जुटाए थे। इसी बीच एक दिन जब रेड्डी ने आलमारी खोली तो देखा कि सारा पैसा चूहों ने कुतर डाला है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। रेड्डी नायक का कहना है वह हर दिन अपने दोपहिया वाहन पर सब्जी का बैग रखकर घर-घर जारी हैं, ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके।फटे हुए नोटों को बदलने के लिए पीड़ित ने कई बैंकों से संपर्क किया, लेकिन सभी बैंक अधिकारियों ने साफ-साफ मना कर दिया। वहीँ कुछ बैंकों ने उसे अपनी समस्या को आरबीआई की हैदराबाद शाखा में बताने के लिए जरूर कहा है। आप जानते ही होंगे कि आरबीआई ने हाल ही में बैंकों को निर्देश दिया है कि कटे-फटे नोटों को बदल लिया जाए, लेकिन चूहों द्वारा आधे चबाए नोट के मामले में ऐसा कोई नियम नहीं है।