
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह कोई नहीं जानता! कभी कोई अनोखा डांस ट्रेंड छा जाता है, तो कभी कोई जुगाड़ू आइडिया लोगों को चौंका देता है। इस बार इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे। इसमें एक नाई बाल काटने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाता है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे—बाल कम हैं या कैंचियां ज्यादा?
कैंचियों की बारिश!वीडियो की शुरुआत में एक शख्स बाल कटवाने के लिए सैलून की कुर्सी पर बैठता है। लेकिन उसके सिर पर बालों की संख्या इतनी कम होती है कि उंगलियों पर गिनी जा सके। आमतौर पर, ऐसे बाल काटने के लिए एक कैंची ही काफी होती, मगर यह नाई अलग ही अंदाज में नजर आता है। उसने एक साथ 15-20 कैंचियां पकड़ लीं और सभी को एक साथ चलाने लगा—जैसे कोई एक्शन फिल्म का हीरो हो!
इस अनोखी हेयरकट टेक्निक को देखकर वहां मौजूद लोग तो दंग रह ही जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी हंसी की लहर दौड़ जाती है। गंजे सिर पर कैंचियों की बौछार करने वाला यह वीडियो असल में मनोरंजन की पूरी खुराक है। दिलचस्प बात यह है कि नाई पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी कला दिखाता है और मिनटों में ग्राहक का हेयरकट पूरा कर देता है। वहीं, ग्राहक भी बिना किसी झिझक के बैठा रहता है, जैसे उसे अपने नाई की कलाकारी पर पूरा भरोसा हो।
सोशल मीडिया पर धमालयह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @imransindhu02 ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स के फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं—
एक यूजर ने लिखा, ये नाई बाल काट रहा है या ऑपरेशन कर रहा है?
दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, भाई, इतने कैंचियों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं लगते?
एक और यूजर बोला, सिर पर बाल कम हैं, लेकिन ड्रामा फुल ऑन है!