जब महिला के प्राइवेट पार्ट से निकलने लगा सोना, देख अधिकारियों के उड़े होश

कुछ दिन पहले दिल्ली हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक यात्री के पास से पके हुए मीट के टुकड़ों, मूंगफली और बिस्किट में छिपाकर रखी गई 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की थी। लोग तस्करी करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। ऐसे में एक ताजा मामला पुणे इंटरनेशल एयरपोर्ट से सामने आया है। यहां एक महिला ने तस्करी के लिए अपने प्राइवेट पार्ट का इस्तेमाल किया। सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिला के प्राइवेट पार्ट (मलाशय) से अधिकारियों ने गोल्ड पेस्ट (सोना) बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। सोने की तस्करी के आरोप में एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने जिस महिला को संदेह के आधार पर पकड़ा उसका नाम मरियम मोहम्मद सलीम शेख है जो दुबई से पुणे आई थी। महिला को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

मूंगफली, बिस्किट के पैकेट और पके हुए मांस के टुकड़ों में विदेशी मुद्रा छिपाकर ले जा रहा था शख्स, गिरफ्तार VIDEO

हेलमेट में था जहरीला सांप, टीचर चलाता रहा स्कूटर, हुई मौत

स्कैनर से गुजरने के दौरान जब सुरक्षाकर्मियों को कुछ संकेत मिले तो उन्होंने मेडिकल टीम को जांच के लिए बुलाया। मेडिकल टीम जांच के दौरान हैरान रह गई क्योंकि आरोपी महिला ने सोने को प्राइवेट पार्ट (मलाशय द्वार) में छिपा रखा था।

इस खतरनाक चैलेंज को ना करे, वरना टूट सकती है गर्दन और सिर की हड्डियां

दोस्तों को स्टंट दिखा रहा था ये शख्स, 100 फीट गहरी खाई में गिरा, हुई मौत