ऑनलाइन पिज्जा मंगाना भारी पड़ा इस महिला को, लगा एक लाख का चूना

नोएडा में श्वेता नाम की एक महिला को एक पिज्जा के लिए एक लाख रुपये की कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल, श्वेता ने जिस नंबर से फोन कर पिज्जा मंगवाया था, उसी नंबर के जरिए उनके एकाउंट से फर्जीवाड़ा कर एक लाख रुपये निकाल लिया गया। श्वेता ने आरोप लगाया कि जिस यूपीआई खाते से फर्जीवाड़ा के जरिए पैसा निकाला गया वो उन्होंने जोमेटो के ऐप से लिंक करके रखा था। इसी के जरिए पहले पिज्जा का पैसा कटा और फिर 1 लाख रुपये निकाल लिए गए।

खुदाई में निकले 6000 लोगों के कंकाल


एडल्ट फिल्म में खुद की पत्नी को देख पति के उड़े होश, लिया ये फैसला

साइबर फ्रॉड की शिकार बनी नोएडा की रहने वाली श्वेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने ऑनलाइन फूड सर्विस देने वाली कंपनी जोमेटो के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर पिज्जा बुक कराया और इसका पैसा भी चुका दिया। इसके तुरंत बाद उनके यूपीआई खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिया गया। श्वेता ने बताया कि उन्हें जोमेटो के कस्टमर केयर की तरफ से अपने ऑर्डर से संतुष्ट नहीं होने पर रिफंड पाने के लिए एक लिंक भेजा गया था। उन्होंने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया उनका यूपीआई खाता हैक हो गया जिसके बाद दो दिन के अंदर एक लाख रुपये निकाल लिए गए। श्वेता ने जिस नंबर पर कॉल किया था उससे जोमेटो का कोई संबंध नहीं है। श्वेता ने बैंक में इस फर्जीवाडे की सूचना दी जिसके बाद बैंक ने बताया कि 8-9 बैंक खातों में निकाले गए पैसों को भेजा गया है। पीड़ित की सूचना देने के बाद बैंक ने उन सभी खातों को ब्लॉक कर दिया है और श्वेता को भरोसा दिलाया है कि अगर उनकी कही बात सच साबित होती है तो उनके पैसे वापिस कर दी जाएंगे।

22 साल के लड़के पर मचला 60 की महिला का दिल, नौबत शादी तक पहुंची


क्यों नहीं होते कंप्यूटर कीबोर्ड में सारे अक्षर एक ही क्रम में, जानें इसका राज