शादी के मेन्यू में दी ऐसी चीज कि मेहमान भी रह गए हैरान, सस्ते में निमटा सारा काम

आप जब भी कभी किसी शादी-समारोह में जाते हैं तो आपने देखा ही होगा कि किस तरह मेन्यू में कई प्रकार के व्यंजन रखे जाते हैं जो मेहमानों को पसंद आए हैं इसका खर्चा भी बहुत महंगा पड़ जाता है। ऐसे में इंग्लैंड में रहने वाले विक्टोरिया और टॉम ब्राउन ने अपनी शादी के मेन्यू में ऐसी चीज रखी जिसे देख सभी मेहमान भी हैरान रह गए और सारा काम सस्ते में हो गया। यह शादी विक्टोरिया और टॉम ब्राउन के लिए जितनी यादगार रही, उतनी ही शादी में आए मेहमानों के लिए भी।

दरअसल, विक्टोरिया और टॉम ब्राउन की शादी जितनी नजदीक आ रही थी, उतनी ही उन्हें कैटरिंग की चिंता सता रही थी। वो समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर शादी में मेहमानों को कौन सा खाना परोसा जाए। एक दिन मजाक-मजाक में ही दोनों ने कहा था कि मेहमानों को पिज्जा खिलाते हैं। फिर क्या, इसी को उन्होंने अपनी शादी का डिश बना लिया। शादी के दिन विक्टोरिया और टॉम ने पिज्जा ऑर्डर किया, लेकिन साथ ही साथ वो डर भी रहे थे कि पिज्जा समय पर आ पाएगा या नहीं और आ भी जाएगा तो वो गर्म रहेगा या नहीं। हालांकि पिज्जा आते ही उनकी सारी चिंताएं दूर हो गईं। टॉम ने बताया कि पिज्जा आउटलेट की सर्विस अच्छी थी। उन्होंने समय पर सारे काम कर दिए।

अब चूंकि शादी में आए मेहमानों को खाने के मेन्यू के बारे में बताया नहीं गया था, इसलिए वो पिज्जा देख कर हैरान रह गए, लेकिन साथ ही साथ उन्हें अच्छा भी लगा। विक्टोरिया के मुताबिक, पिज्जा आउटलेट को भी विक्टोरिया और टॉम का आइडिया काफी पसंद आया था। उन्होंने 30 लार्ज साइज पिज्जा, 20 गार्लिक ब्रेड, 20 चिकन स्ट्रिप्स के बॉक्स और 20 वेजेज के बॉक्स सप्लाई किए थे। सबसे अच्छी बात रही कि शादी के इस अनोखे मेन्यू में महज 32 हजार रुपये का खर्च आया, जबकि आमतौर पर शादियों में कैटरिंग पर कम से कम लाख रुपये का खर्च आता है।