लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए ने 353 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस 52 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। सहयोगियों को मिलाकर यूपीए के हिस्से में 92 सीटें आई हैं, जबकि अन्य दलों के खाते में 97 सीटें आईं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मायावती-अखिलेश यादव के महागठबंधन को फेल कर दिया और 80 में 62 सीटें जीत लीं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी अमेठी सीट भी नहीं बचा पाए। भाजपा की अप्रत्याशित जीत से देशभर में जश्न का माहौल है। कुछ लोग तो भाजपा की इस जीत से इस कदर खुश हैं कि वह खुद ही मिठाईयां भी बंटवा रहे हैं, लेकिन गुजरात के राजकोट में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।
दरअसल, मोदी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में एक पेट्रोल पंप का मालिक मुफ्त में ही सीएनजी बांट रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक वह करीब 200 ऑटोरिक्शा वालों को मुफ्त सीएनजी बांट चुके थे, जबकि 200 से अधिक ऑटो वाले मुफ्त सीएनजी लेने के लिए अभी भी लाइन में खड़े थे। यह पंप गोपाल चुतसमा नाम के शख्स का है। गोपाल भाजपा की जीत से इतने खुश हैं कि वो ऑटोरिक्शा वालों को मुफ्त में सीएनजी दे रहे हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 336 और भाजपा ने 282 सीटें जीती थीं। इस हिसाब से इस बार एनडीए और भाजपा की सीटें बढ़ी हैं। हालांकि सीटें तो यूपीए और कांग्रेस की भी बढ़ी हैं। पिछले चुनाव में यूपीए के खाते में कुल 59 सीटें थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 44 सीटें।