प्लेटफार्म और मेट्रो के बीच फंसा शख्स का पैर, इस तरह सैकड़ों लोगों ने बचाई जान, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर कई लोगों के नेक काम शेयर किए जाते हैं तो कि खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर अभी वोरल हप रहा हैं जिसमें एक शख्स का पैर मेट्रों और प्लेटफार्म के बीच फंस जाता हैं और उसकी जान बचाने के लिए सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो जाते हैं। इस विडियो को देख आप आप चौंक जाएंगे। इस वीडियो में जिस प्रकार लोगों ने एकता दिखाई है। वह प्रासंगिक तथा प्रशंसनीय है।

इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक शख्स मेट्रो ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा है। तभी उसका पैर प्लेटफार्म तथा मेट्रो ट्रेन के मध्य फंस जाता है। इसके पश्चात् वह सहायता के लिए आवाज देने लगता है। उस वक़्त उस शख्स के सामने खड़ा दूसरा यात्री आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारी को सूचना देता है कि शख्स की जान संकट में है, आप तत्काल मदद प्रदान करें। इसके पश्चात् मेट्रो के कई कर्मचारी आते हैं तथा शख्स के पैर को बाहर निकालने का प्रयास करते हैं, परन्तु इस काम में उन्हें सफलता नहीं प्राप्त होती है।

वही तभी मेट्रो के टॉप ऑफिसर मेट्रो को पुश मतलब धक्का देकर हिलाने की बात करते हैं, जिससे शख्स के पैर को निकाला जाए। इसके पश्चात् लोगों से आग्रह किया जाता है कि एकसाथ मिलकर मेट्रो को धक्का लगाएं। तभी सभी पैसेंजर ने मिलकर मेट्रो ट्रेन को धक्का देते हैं। इससे मेट्रो ट्रेन थोड़ी सी हिलती है। तब जाकर शख्स का पैर बाहर आ सका। वही इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अफसर सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से साझा किया है। सुशांत नंदा के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं तथा डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तथा 200 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है। साथ ही इस वीडियो को खूब वायरल किया जा रहा है।