हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपने स्वस्थ जीवन का निर्वाह करें और इसके लिए वह अपने खानपान पर बहुत ध्यान देता हैं। जैसा की आप सभी जानते होंगे कि हमारे शरीर में दौ किडनी होती हैं जिसमें से एक के ख़राब हो जाने पर भी इंसान दूसरी किडनी के सहारे जी सकता हैं, बस अहतियात बरतने की जरूरत होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ के लोग अपने खराब स्वास्थ्य नहीं बल्कि अन्य कारणों की वजह से सिर्फ एक किडनी पर जी रहे हैं। तो आइये जानते है इस गाँव के बारे में।
नेपाल में होकसे नाम का एक ऐसा गांव है जहां की आधी से अधिक जनसंख्यां बीते अनेक दशकों से सिर्फ एक ही किडनी के सहारे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। जानकारी के मुताबिक, ये गांव काफी गरीब है, यहां के लोग बहुत ही मुश्किल से एक वक्त का भोजन ग्रहण कर पाते है। आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि यहां के लोग इसलिए अपनी किडनी बेचते हैं कि ताकि उन लोगों की गरीबी एवं उनका भरण-पोषण अच्छे से हो पाए।
यहां जिंदगी गुजारने वाली गीता नाम की एक औरत बताती है कि उन्होंने करीबन 10 साल पहले एक शख्स के बोलने पर किडनी बेची थी जिसके बदले उन्हें करीबन सवा लाख रुपए प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि जीवन को बेहतर बनाने हेतु आज गांव को इस हालत में लाकर खड़ा किया है। यहां के ज्यादातर युवक अपनी किडनी को 18-20 साल की आयु में ही बेच डालते है। दरअसल यहां जब भी किसी परिवार को पैसों की आवश्यकता होती है तो परिवार के किसी सदस्य को अपनी किडनी बेचनी पड़ती है।