कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया था और इसे धीरे-धीरे खोलने में एहतियात बरता जा रहा हैं। देश में अभ भी सिनेमा हॉल खुलने बाकि हैं लेकिन चीन में फिर से थियेटर खोलने का फैसला लिया गया हैं। इससे जुड़ा सवाल आपके जहन में भी उठता होगा कि आखिर आप कब आखिरी बार सिनेमा हॉल फिल्म देखने गए थे और अब आने वाले समय में ना जाने कब जाएंगे। सिनेमा हॉल की परेशानियों को देखते हुए चीन ने करीब पांच महीने बाद अपने थियेटरों को खोल दिया है।
कोविड 19 के संक्रमण के वजह से चीन में स्कूल, कॉलेज, बाजार, सिनेमाहॉल आदि को बंद कर दिया गया था। चीन में पीछले पांच महीने से थियेटर भी बंद थे। हालंकि, चीन ने पांच महीनों के बाद 20 जुलाई को अपने थियेटरों को दर्शकों के लिए खोल दिया है।
बता दें कि चीन के थियेटरों में सिनेमा के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी काफी ध्यान रखा जा रहा है। थियेटरों में सिनेमा के प्रदर्शन की इजाजत हांगझाउ और चांग्शा प्रांत में दी गई है। चीन के इन दोनों क्षेत्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण की दृष्टि से कम खतरे वाले बताए जा रहे हैं। चीन के फिल्म प्रेमियों के लिए यह एक बहुत ही अच्छी खबर है। बता दें कि सिनेमा हॉल को छोड़कर चीन के कई क्षेत्रों में प्रांत-पार पर्यटन भी शुरू हुआ है।