मालिक ने तोते के कतरे थे पर, डॉक्टर ने ट्रांसप्लांटर कर नए लगाए, भरने लगा उड़ान

31 साल की एक वेटनरी डॉक्टर ने एक तोते को फिर से उड़ने के काबिल बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 12 हफ्ते के हरे रंग और चित्तिदार तोते को उड़ने से रोकने के लिए उसके मालिकों ने उसके पर कतर दिए थे। लेकिन तोता बार-बार उड़ने की कोशिश करता था। इससे वह ऊंचाई से गिर कर घायल हो गया। इसके बाद तोते को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर कैथरीन अपुली ने तोते का इलाज किया। डॉक्टर ने तोते के पंखों को ट्रांसप्लांट किया है। पंखों के ट्रांसप्लांट में कुछ ही घंटों का समय लगा। इसके लिए दान में मिले तोते के पंख, ग्लू और टूथपिक्स का इस्तेमाल कर नए पंखों को तैयार किया गया।

4 साल से अपना बासी पेशाब पी रहा ये शख्स, कहा - पहले से ज्यादा जवां हो गया
सोशल मीडिया पर वायरल हुई नवजात बच्ची के गुस्सा करने वाली यह फोटो

पहले पंखों को लगाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाती थी, वह पक्षियों के लिए काफी तकलीफ देह होती है, लेकिन ग्लू बेस्ड तकनीक से तोता कुछ ही घंटे अस्पताल में रहा। ट्रासप्लांट के बाद तोता एक घंटे तक आसमान में उड़ा और फिर सुरक्षित जमीन पर आकर बैठ गया। डॉक्टर ने तोते का नाम वेई-वेई रखा है।

डॉगी को शेल्टर में छोड़ने वाले बच्चे की बात सुन आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
चार आंखें, दो मुंह और एक जोड़ी कान के साथ पैदा हुआ बछड़ा, देखने वालों की लगी भीड़

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी पक्षी के पंख ट्रांसप्लांट किए गए है। इससे पहले केटी वनबेलिकम नाम की एक महिला ने एक तितली के पंखों को ट्रांसप्लांट कर उड़ने के काबिल बनाया था।

हाथी अपनी सूंड से फर्स पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकता है, जानें इनके बारे में
जमीन पर कभी नहीं उतरती कोयल, जानें इससे जुड़े कई अन्य रोचक तथ्य