मालिक ने अपने कुत्ते के लिए बुक किया बिजनेस क्लास का पूरा केबिन, खर्च किए लाखों रूपये

कई लोग अपने घर पर पालतू कुत्ते रखते हैं और उनके बीच का रिश्ता प्यार और ईमानदारी से भरा हैं। इसका एक अनोखा मामला देखने को मिला जिसमें मालिक ने अपने कुत्ते के लिए बिजनेस क्लास का पूरा केबिन ही बुक कर लिया। शायद यह पहली बार है कि एक पालतू जानवर के लिए एक पूरा बिजनेस केबिन बुक किया गया था। एयर इंडिया एकमात्र भारतीय वाहक है जो घरेलू पालतू जानवरों को पैसेंजर केबिन में जाने देती है। एक फ्लाइट में ज्यादा से ज्यादा दो पालतू जानवरों की अनुमति होती है और पालतू जानवर को बुक की गई आखिर की लास्ट रौ में बैठाया जाता है।

बुधवार को मुंबई से चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट बिजनेस क्लास को एक मालिक द्वारा अपने कुत्ते के लिए बुक किया गया था। एयरबस A320 फ्लाइट में बिजनेस क्लास की 12 सीटें थीं, जिसको मालिक ने अपने कुत्ते के लिए सारी सीटें बुक करवा ली थी। ताकि फ्लाइट में मालिक और उसका कुत्ता ही जर्नी कर सके। आपको बता दें मुंबई से चेन्नई की दो घंटे की उड़ान में एक बिजनेस क्लास के टिकट की कीमत लगभग 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होती है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस मालिक ने 12 सीटों की कितनी कीमत दी होगी। काफी कुत्तों ने पहले एयर इंडिया बिजनेस क्लास में यात्रा की है, हालांकि, पिछले साल जून से सितंबर के बीच एयर इंडिया ने अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 2,000 पालतू जानवरों को सैर करवाई थी।