कार मालिक पर यातायात पुलिस ने लगाया इतना जुर्माना, खरीद सकता था एक और गाड़ी

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से पुलिस और यातायात विभाग की तरफ से कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है। कई राज्यों में जुर्माने की राशी लाखों में वसूली जा रही है। हाल ही में एक ताजा मामला गुजरात से सामने आया है। यहां एक कार वाले से जितना जुर्माना वसूला गया है उतनी में तो वह एक और कार खरीद सकता है। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर पुलिस ने एक पोर्शे कार के मालिक से कार में नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने के आरोप में 9 लाख 80 का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना अब तक का सबसे ज्यादा है।

रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी मालिक ने ये पैसे बतौर जुर्माना चुका भी दिए हैं। जिस गाड़ी का पुलिस ने चालान काटा वो पोर्शे कंपनी की है जिसे बेहद लग्जरी माना जाता है। बाजार में इस गाड़ी की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये के आसपास है। बता दें कि गुजरात पुलिस ने बीते महीने में करीब ऐसे 10 लग्जरी गाड़ियों का चालान काटा है।