अपने बच्चे की सुरक्षा और देखभाल के लिए हर मां हर संभव प्रयास करती हैं। मां बनने के बाद बच्चे का खास ख्याल रखना होता हैं, खासतौर से इस कोरोना के समय में बच्चों की देखभाल बेहद जरूरी हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक महिला ने एक रूलबुक बनाई हैं जिसमें कुछ शर्ते रखी गई हैं जिनकी पूर्ती होने के बाद ही बच्चे से मिला जा सकता हैं। उनकी रूलबुक के हिसाब से केवल परिवार और दोस्तों के अलावा वे किसी और को घर में एंट्री नहीं देंगी। ये खबर यूनाइटेड किंगडम के लंदन में रहने वाली लोला जिमेनेज़ की है। वे हाल फिलहाल में मां बनी हैं। जब से वे मां बनी हैं तब से उन्होंने मेहमानों के लिए कुछ रूल्स बनाए हैं। ये रूल्स उन मेहमानों के लिए है जो उनके बच्चे से मिलने के लिए आ रहे हैं, उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि कोई भी मेहमान जब भी उनके घर में आएगा उनको नियम-कायदों के मुताबिक चलना होगा।
आप सभी को ये बता दें कि महामारी के कारण उन्होंने अपने बेटे का स्वागत किया था। जैसे ही उनका बेटा इस दुनिया में आया तभी उनके परिवार वालों और दोस्तों ने उनसे मिलने का प्लान बनाया। इस दौरान लोला ने अपने बेटे की सुरक्षा के लिए एक नियम-कायदों की लिस्ट बना दी और साफ कर दिया कि अगर बच्चे से मिलना है तो इन नियमों को फ्लो करना पड़ेगा। Mirror की रिपोर्ट के अनुसार लोला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रूल्स की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के साथ उन्होंने यह साझा किया कि वे बच्चे को कोरोना से दूर रखना चाहती हैं। इस दौरान जो भी मेहमान घर में आएगा उसको अपने जूते और ऊपर के कपड़े उतारने होंगे, साथ ही सैनेटाइज़ भी करना होगा। कोई भी उनके घर आएगा तो उसको अपना टेस्ट करवाना होगा और निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसी के साथ उन्होंने घर में स्मोकिंग करना भी मना किया हुआ है। कोई भी मेहमान अगर बच्चे के करीब आ भी गया तो वो उसको न तो छू सकता है न ही प्यार से चूम सकता है।