सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की मेट्रो में राष्ट्रगान बजता सुनाई दे रहा है। हालाकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये वीडियो दिल्ली मेट्रो की किस लाइन पर बनाया गया है, लेकिन राष्ट्रगान बजते ही ट्रेन में सवार सभी यात्री खड़े हो जाते हैं। 2.43 मिनट के इस वीडियो में अलग-अलग समय पर दिल्ली की मेट्रो लाइन पर बनाया गया है। इस वीडियो को अब तक 18.47 लाख लोग देख चुके हैं। हालांकि मेट्रो के अंदर बजने वाले राष्ट्रगान से मेट्रो प्रबंधन ने इनकार किया है। मेट्रो प्रबंधन की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया कि किसी ने मशहूर होने के लिए ऐसा किया है। मेट्रो की ओर से ट्रेन के अंदर राष्ट्रगान बजाने जैसी कोई पहल नहीं की गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री आराम से सफर कर रहे हैं, इसी बीच मेट्रो के अंदर अचानक राष्ट्रगान बजने लगता है। राष्ट्रगान बजते ही मेट्रो में सफर कर रहे यात्री अचानक सीट छोड़कर खड़े हो जाते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद कहा गया कि यह प्रयोग मेट्रो ने शुरू किया है, लेकिन मेट्रा प्रबंधन ने इससे पूरी तरह से इनकार किया है।