गम में डूबे हाथियों ने निकाली मरे हुए बच्चे की 'अंतिम यात्रा', देखने वालों की आँखें हुई नम

मृत व्यक्ति की अंतिम यात्रा आपने कई बार देखी होगी। लेकिन यहां हम बात कर रहे है हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा की। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथियों का झुंड मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाल रहे है। वीडियो में कुछ लोग दूर खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर कुछ दिन पहले ये वीडियो शेयर किया था। हालांकि वीडियो किस राज्य का है ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

वीडियो के मुताबिक, एक हाथी मृत बच्चे को अपने सूंड से उठाकर ले जा रहा है और उसके साथ बाकी हाथी और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। एक हाथी मरे हुए बच्चे को उठाकर सड़क पर लाता है और रख देता है। जिसके बाद दूसरी तरफ से कई हाथी आते हैं और खड़े हो जाते हैं। जिसके बाद हाथी शव को उठाता है और जंगल की तरफ निकल जाता है। उसके पीछे हाथियों का झुंड चलने लगता है। वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय वन सेवा के अफसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’ये आपको धक्का पहुंचा सकता है। रोते हुए हाथियों के झुंड ने मरे हुए हाथी के बच्चे की अंतिम यात्रा निकाली। परिवार बच्चे को छोड़ना नहीं चाहता है।’’

मरे हुए हाथी के बच्चे का अंतिम संस्कार कहां किया गया है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो हाथियों के झुंड का नेतृत्व हथनी करती है, जिसे 'कुलमाता' कहा जाता है।