चौथी मंजिल से नीचे गिरने वाला था बच्‍चा, मां की फुर्ती आई काम, वीडियो वायरल

एक मां की फुर्ती ने अपने बच्चे को चौथी मंजिल से नीचे गिरने से बचा लिया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। मामला कोलंबिया के मेडिलिन का है और घटना बुधवार रात की है। सीसीटीवी फुटेज में मां और बच्‍चा लिफ्ट से बाहर आते हुए दिख रहे हैं। मां जैसे ही अपने फोन पर बिजी हो जाती है बच्‍चा रेलिंग के पास पहुंच जाता है। रेलिंग में कोई ग्रिल नहीं लगी होती। रेलिंग के पास पहुंचते ही बच्‍चा अपना बैलेंस खो बैठता है और लगभग गिरने ही वाला होता है। हालांकि, मां एक सेकेंड से भी कम समय में बच्‍चे के पैर को पकड़ लेती है। यही नहीं बच्‍चे को पकड़ने के बाद वह अपने फोन को भी सावधानीपूर्वक किनारे रख देती है। इस घटना में बच्‍चे को एक खरोंच भी नहीं आई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और शेयर कर चुके हैं। जहां कई लोग मां की फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरे लोगों ने रेलिंग में किसी तरह का कोई बैरिकेड न होने की आलोचना भी की है। डेली मेल के मुताबिक बाद में बिल्‍डिंग के मैनेजमेंट ने रेलिंग के पास एक बॉक्‍स रख‍ दिया। बिल्‍डिंग के मैनेजर जुआन फ्रांको ने कहा, 'बच्‍चे को कुछ नहीं हुआ। उसे किसी तरह की कोई चोट भी नहीं लगी। जिस तरह मां ने अपने बेटे को बचाया उसका श्रेय मां को ही मिलना चाहिए।'