हर मां अपने बच्चे से बहुत प्यार करती हैं और उनकी देखभाल के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं। लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक मां ने अपने 7 महीने के बेटे को ऑनलाइन सेल पर लगा दिया। यह घटना इंग्लैंड के लीड्स में रहने वाली लूसी बैटल के साथ हुई जिसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प हैं। Leeds Live से बात करते हुए लूसी ने बताया कि उन्होंने गलती से सोफे के साथ बच्चे की तस्वीर डाल दी थी। इसके बाद तो उन्हें लोगों की ओर से सोफे की जगह बच्चे को लेकर मैसेज मिलने शुरू हो गए।
लूसी बैटल के घर में काफी दिनों से एक सोफा पड़ा हुआ था। वे इसे बेचना चाहती थीं। उन्होंने इसके लिए मार्केटप्लेस पर एक विज्ञापन डाला, ताकि घर बैठे ही उन्हें अपने सोफे का अच्छा पैसा मिल जाए और वे उसकी जगह नया सोफा ला सकें। अब उन्हें क्या पता था कि उनके हाथों कितनी अजीबोगरीब गलती होने जा रही है। लूसी बैटल ने अपने सोफे की बिक्री के लिए विज्ञापन क्रिएट करते हुए लिखा- मैं इसे आज ही बेचना चाहती हूं। इसके बाद उन्होंने सोफे की 3-4 तस्वीरें इसके साथ अटैच करके मार्केटप्लेस पर अपलोड कर दीं। 20 साल की लूसी को इस बाद का अंदाज़ा नहीं हुआ कि उन्होंने सोफे के साथ ही अपने 7 महीने के बेटे ऑस्कर की भी तस्वीर गलती से विज्ञापन में अटैच कर दी है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लूसी को लगा कि लोग उनसे सोफे के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन जो रिएक्शन आए थे वो उनके बेटे की तस्वीर को लेकर थे। सभी इस बात का मज़ाक बनाते हुए लूसी से कुछ न कुछ मज़ेदार कह रहे थे। एक शख्स ने लिखा- क्या मैं इसे अपने टीनएजर से बदल सकता हूं। वहीं एक अन्यू यूज़र ने लिखा- वो बाकी बच्चों के साथ क्या पसंद करेगा। जब लूसी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने बताया कि ये तस्वीर गलती से पोस्ट हो गई थी और वे अपने बच्चे को खुद से दूर बिल्कुल नहीं करना चाहती हैं।