मां की ममता के सामने हारा कोबरा, अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई चिड़िया

एक अक्षर से बना छोटा शब्द हैं 'मां' लेकिन इसके त्याग दुनिया में सबसे बड़े हैं जो अपने बच्चों के लिए बिना कुछ सोचे-समझे कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं। अब वह मां कोई इंसान हो या अन्य जीव उससे फर्क नहीं पड़ता हैं। इसका एक हैरान कारने वाला वीडियो सामने आया हैं जिसमें एक चिड़िया अपने अंडो को बचाने के लिए कोबरा से भीड़ जाती हैं और ममता की जीत होती हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nature27_12 अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।

इस वीडियो में एक चिड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए एक खतरनाक सांप से भिड़ जाती है। एक तरफ जहां सांप से लड़ाई करती है तो दूसरी तरफ बच्चों को उससे दूर भगाने में जुटी हुई नजर आती है। आप देख सकते हैं कि एक जहरीले सांप ने अपने शरीर से घोंसले को कवर कर लिया है। जिससे वह घोंसले में मौजूद अंडे को खा सके, वहीं चिड़िया का जोड़ा उस सांप से अपने अंडों को बचाने की कोशिश कर रहा है। वे लगातार चीख रही हैं और सांप पर हमला कर रही हैं। वे लगातार सांप पर चोंच से हमला कर रही है। चिड़िया का ये जोड़ा सांप को घोंसले से दूर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग चिड़िया की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सांप को देखते ही इंसान के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस जंग के आखिर में कोबरा चिड़िया से हार मान लेता हैं और वहां से चला जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग चिड़िया की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सांप को देखते ही इंसान के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे में एक नन्ही चिड़िया का सिर्फ अपने बच्चों को बचाने के लिए इस तरह का काम करना वाकई सरहानीय और तारीफ के काबिल है।