आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगे अमेरिका के ये अजीबोगरीब टैक्स

सरकार द्वारा कई चीजों और सुविधाओं पर टैक्स लगाया जाता हैं ताकि सरकार की आय हो सकें और उसे विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकें। इसी तरह लोगों की आय के अनुसार भी उनसे टैक्स वसूला जाता हैं। लेकिन कई टैक्स ऐसे भी होते हैं जो हैरानी में डालते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको अमेरिका के अजीबोगरीब टैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगे। तो आइये जानते हैं इन अनोखे टैक्स के बारे में।

- क्या आपने कभी सुना है कि कद्दू के लिए कर अदा करना पड़ेगा? अमेरिका के न्यू जर्सी में ऐसा होता है। यहां लोगों को कद्दू खरीदने के लिए भी टैक्स देना पड़ता है।

- अमेरिका के अलबामा में लोगों को ताश के पत्ते खरीदने या बेचने के लिए भी टैक्स देना पड़ता है। खरीदने वाले को 10 फीसदी प्रति 'ताश की गड्डी', जबकि बेचने वाले को 71 रुपये फीस के साथ ही 213 रुपये वार्षिक लाइसेंस के लिए चुकाने पड़ते हैं। हालांकि यह टैक्स सिर्फ ताश के 54 पत्ते या उससे कम खरीदने वालों पर लागू होता है।

- अमेरिका के एरिजोना में बर्फ का टुकड़ा (आइस ब्लॉक) खरीदने पर भी लोगों को टैक्स देना पड़ता है। हालांकि अगर लोग आइस क्यूब खरीदें तो उसके लिए कोई टैक्स नहीं है।

- आजकल शरीर के अंगों पर टैटू बनवाना युवा वर्ग का शौक बन चुका है। लेकिन अगर आपको अपने शरीर पर भी टैटू बनवाने के लिए भी सरकार को टैक्स देना पड़े, तो आपको कैसा लगेगा? आपको बता दें कि अमेरिकी राज्य अरकंसास में लोगों को टैटू के लिए छह फीसदी सेल्स टैक्स चुकाना पड़ता है।

- क्या आपने कभी ये बात सोचा भी होगा कि आपको टॉयलेट में फ्लश करने के लिए भी टैक्स चुकाना पड़ सकता है? अमेरिका के मैरीलैंड में कुछ ऐसा ही होता है। यहां की सरकार टॉयलेट फ्लश के उपयोग पर लोगों से प्रति महीने करीब 355 रुपये टैक्स वसूलती है। हालांकि इन पैसों को नालों की साफ-सफाई पर खर्च किया जाता है।