इस नवजात बच्ची को देख डॉक्टर भी हुए हैरान, मां ने कह डाला 'बेबी सूमो'

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती हैं कि उनका होने वाला बच्चा स्वस्थ पैदा हो और उसे कोई परेशानी ना हो। इसके लिए प्रेग्नेंसी के दौरान महिला अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखती हैं। लेकिन कुदरत को जो मंजूर होता हैं, वहीँ होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जहां पर हॉस्पिटल में में जब एक नवजात बच्ची पैदा हुई तो डॉक्टर भी उसे देख हैरान रह गए क्योंकि बच्ची का वजन 5.88 किलो था।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक अस्पताल में 27 वर्षीय इमा ने 38 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद 5.88 किलो की एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में नवजात शिशु का वजन औसतन 3.3 किलोग्राम होता है। लेकिन इस बच्ची का वजन औसत से दोगुने के करीब है। इस बच्ची का नाम रेमी है। रेमी और इमा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इमरजेंसी सीजेरियन ऑपरेशन के बाद बच्ची के वजन को देख अस्पताल के सभी कर्मचारी और जन्म देने वाली मां अचंभित थी। वैसे कुछ हफ्ते पहले ही अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चल गया था कि बच्ची का वजन चार किलो के करीब है। उसी समय से इमा वजनी बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार थीं।

इमा और उनके पार्टनर डेनियल को यह उम्मीद नहीं थी कि बच्ची का वजन बढ़कर 6 किलो भी हो सकता है। बता दें कि इमा इससे पहले भी दो वजनी बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। इमा का पहला बच्चा 3.8 किलो वजनी था और उसके बाद दूसरा बच्चा 5.5 किलो वजनी था। अस्पताल प्रबंधन ने इस बच्ची के जन्म को लेकर बताया कि यह बच्ची उनके यहां जन्म लेने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा वजनी थी। इस बच्ची को लेकर उसके पिता डेनियल अस्पताल में जब इधर-उधर जाते तो हाल ही में माता-पिता बने इन जोड़ों को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वैसे ऑस्ट्रेलिया में 40 फीसदी बच्चे 3.5 किलो से अधिक के होते हैं, लेकिन रेमी का वजन इससे 1.2 फीसदी से अधिक है।