शादी के बाद हर व्यक्ति की जिन्दगी में कई बदलाव आते हैं और उन्हें अपने साथ अपने पार्टनर का भी ख्याल रखना पड़ता हैं। शादी के बाद कपल को कई अहम फैसले लेने होते है जिसका असर उनकी जिन्दगी पर भी पड़ता हैं। आज हम आपको एक ऐसे अनोखे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें सिक्का उछालकर एक अनोखा फैसला लिया और अपना भविष्य तय किया। फ़्लोरिडा के एक कपल ने शादी के बाद लड़की को अपना सरनेम बदलना पड़ता है इस प्रथा को तोड़ते हुए कुछ ऐसा किया जिसे आप देखकर तारीफ़ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
जी, दरअसल ये एक क्रिश्चियन कपल है जो फ़्लोरिडा का है। इस कपल का नाम Jeff Conley और Darcy Ward है। आपको बता दें कि इन दोनों ने सरनेम बदलने का एक-दूसरे को 50-50 चांस देते हुए एक सिक्के के ज़रिए ये तय किया कि कौन सरनेम बदलेगा। जी हाँ, उन्होंने एक सिक्के से तय किया कि किसका सरनेम दोनों शादी के बाद यूज़ करेंगे।
उन दोनों ने एक सिक्का लिया, जिसमें Darcy का सरनेम और Jeff का सरनेम लिखा था। उसके बाद जैसे सिक्के को उछाला गया तो उसमें Darcy के सरनेम को जीत हासिल हुई और सबने दोनों को Mr. And Mrs. Darcy कहकर शुभकामनाएं दीं। इस बारे में जैफ़ ने Palm Beach Post को बताया, ''मैं फ़्लोरिडा के कॉलेज में अर्थशास्त्र का स्टूडेंट हूं और किसी भी चीज़ के बारे में पूरी ईमानदारी और ट्रांसपैरेंसी से अपनी राय रखता हूं।'' Darcy, जो एक नर्स हैं उन्होंने कहा, ''एक ऐसे इंसान के साथ शादीशुदा जीवन की शुरुआत करना, जो बहुत ही क्रिएटिव और खुली सोच के हैं उनके साथ पहला कदम बराबरी का ही होना चाहिए।''
इसी के साथ जैफ़ ने सिक्के के रिज़ल्ट के बाद कहा, ''आप कह सकते हैं कि ये जीत मेरी भी है क्योंकि मुझे आज कुछ नया सीखने को मिला है। शादी के बाद सरनेम से जुड़े इस रिवाज़ को बदलने का ये नया तरीका बहुत ही बढ़िया है। ये कपल एक-दूसरे से टिंडर पर मिले थे फिर दोनों ने एक-दूसरे को सरप्राइज़ देकर प्रपोज़ किया। Darcy ने अपने घुटनों पर बैठकर और Jeff ने The Band का अपना फ़ेवरेट गाना, 'The Night They Drove Old Dixie Down' के साथ एक म्यूज़िकल प्रपोज़ल Darcy को दिया।''