देश में आए दिन कई सड़क हादसे होते हैं जिसमें कई लोगों की जान जाती हैं। इनमें से कई हादसों का कारण ड्राईवर को नींद की झपकी आना बनता हैं। ऐसे में मेरठ के एक छात्र ने कमाल कर डाला और एक ऐसा अनोखा चश्मा बनाया है जो सड़क हादसों को रोकने का काम करेगा। यह छात्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) साकेत के इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड से दूसरे साल के छात्र सचिन कुमार हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चश्मा कैसे एक्सीडेंट होने से रोक सकता हैं, तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
छात्र ने यह दावा किया है कि, 'ड्राइव करते वक्त झपकी आने की वजह से होने वाले हादसों पर इस खास चश्मे के कारण लगाम लग सकेगी।' आपको बता दें कि मेरठ के इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ट्रेड से आईटीआई साकेत से दूसरे साल के छात्र सचिन कुमार का दावा है कि, 'चश्मे पर लगे सेंसर की वजह से जैसे ही व्यक्ति को झपकी आएगी, फौरन बीप की आवाज शुरु हो जाएगी। नींद उड़ने के बाद ये चश्मा सामान्य चश्मे की तरह ही व्यवहार करने लगेगा।'
इसी के साथ सचिन कुमार ने यह भी कहा कि, 'इस खास चश्मे का वो पेटेंट कराएंगे। ये चश्मा लोगों की जान बचा सकता है।' दूसरी तरफ सचिन के टीचर्स उनके इस प्रयोग की सराहना कर रहे हैं। सचिन कुमार के बारे में बात करें तो उन्होंने बीकाम किया है लेकिन मन में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कुछ करने की चाह थी। ऐसे में उन्होंने आईटीआई साकेत में प्रवेश लिया। सचिन का कहना है कुछ साल पहले वाहन चालक को झपकी आने की वजह से एक सड़क हादसा हुआ था।
ऐसे में इस हादसे ने सचिन को विचलित कर दिया और इसी के चलते उन्होंने इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए कुछ करने की ठान ली। सचिन कुमार का कहना है उन्होंने जो चश्मा बनाया है उसमें नैनो डिवाइस, एडवांस माइक्रो कंट्रोलर, सेंसर, एक छोटे बजर और बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि कोई भी वाहन चालक आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके। उन्होंने नैनो डिवाइस में कोडिंग किया गया है और दो सेकंड के लिए अगर वाहन चालक को झपकी आती है तो चश्मे में लगा सेंसर एक्टिव हो जाता है। वहीं चश्मे में लगा सेंसर जब एक्टिव हो जाता है, बजर कान के पास बजने लगता है और वाहन चालक की नींद तुरंत ही खुल जाती है।