रातो रात सुर्खियां बटोरने के लिए सोशल मीडिया पर लोग खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई बार खतरनाक स्टंट के चलते अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल देते हैं। इस समय ऐसा ही एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स तीन खतरनाक कोबरा सांपों (King Cobra Viral Video) से खेलता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है कि आखिर कोई इस तरह से अपनी जिंदगी के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो कर्नाटक का है। इसमें एक शख्स एक दो नहीं बल्कि तीन तीन किंग कोबरा के साथ स्टंट करता हु्आ दिख रहा है। वीडियो का अंत काफी हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाले शख्स का नाम माज सैयद है। इसमें सैयद तीन किंग कोबरा के साथा वीडियो शूट करता हुआ दिख रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैयद एक लाइन से तीन कोबरा सांपों को बैठा देता है। इसके बाद वह सबसे छोटे कोबरा की पूंछ पकड़ता है और उसे अपनी ओर खींच कर उसकी पूछ को सहलाता है। इसके बाद वह अपने हाथ और पैरों को हिलाता है। मानों वह अपनी नकल करने के लिए सांपों को कह रहा हो।
सैयद जैसे ही दूसरे कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है इतने में सबसे बड़ा कोबरा उसके पैर पर अटैक कर देता है। इसके तुरंत बाद सैयद कोबरा को हांथो से पकड़ लेता है और कोबरा को छुटाने की कोशिश करता है। कोबरा के अटैक के बाद सैयद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सैयद के जिस पैर पर कोबरा ने अटैक किया वहां काफी दूर स्किन नीली पड़ गई। कोबरा जहरीले होते हैं और इसी वजह से सैयद को अस्पताल में एंटी वेनम की 46 शीशियां दी गईं।
बता दें कि इस वीडियो को आईएफएस अधइकारी सुशांत नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह कोबरा से निपटने का सबसे खराब और खतरनाक तरीका है। उन्होंने लिखा कि सांप अपने पास होने वाली हरकतों को खतरा मानता है।