दुनियाभर में कई लोग हैं जो अपने अनोखे कारनामों के लिए जाने जाते हैं और इसके चलते कई विश्व रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं पोलैंड से जहां एक शख्स ने बिना कपड़ों के 3 घंटे बर्फ में बैठकर अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया हैं। इस शख्स की पहचान वलेरजन रोमानोव्स्की के तौर पर हुई हैं जिसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी किया हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में वलेरजन रोमानोव्स्की बर्फ से भरे एक बॉक्स के भीतर बिना कपड़ों के रिकॉर्ड बनाने के लिए बैठे हुए नजर आते हैं। इस रिकॉर्ड को बनाते समय उनका पूरा शरीर बर्फ में डूबा हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। बता दें कि जिस वक्त यह रिकॉर्ड बना, तब बाहर का तापमान 8 डिग्री था और शीतलहर चल रही थी। वलेरजन रोमानोव्स्की ने इस रिकार्ड बनाने के लिए तीन घंटे 28 सेकंड तक बर्फ के बॉक्स में बैठकर वक्त बिताया। तो आइए देखते हैं ये वीडियो।इससे पहले यह रिकॉर्ड 2 घंटे, 35 मिनट और 33 सेकंड का था, जो फ्रांस के रोमेन वैंडेंडोर्प के नाम दर्ज था। वैंडेंडोर्प ने यह रिकॉर्ड 2020 में बनाया था। उससे पहले चीन के जिन सोंघाऊ ने 1 घंटे 53 मिनट और 10 सेकंड बैठकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वलेरजन रोमानोव्स्की ने बताया कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। उन्होंने शीतलहर में बर्फ में बैठकर खुद को ट्रेन किया है। इसके अलावा वे बेहद ठंडे पानी से नहाते थे। उनके मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान वे 90 मिनट बर्फ में बैठकर बिताते थे।